सोमेश्वर
सोमेश्वर – लीसा बचाने के चक्कर में एक की मौत ,तीन घायल : घायलों को चादर में रखकर पहुंचाया अस्पताल ।।
जंगलों की आग लगातार होती जा रही है खतरनाक सोमेश्वर – बृहस्पतिवार शाम वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि सोमेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेस्यूनाराकोट के जंगल में आग भड़की है। वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तब तक एक की मौत हो चुकी थी जबकि तीन घायल थे। हवा से आग फैली और देखते ही में देखते श्रमिकों की ओर बढ़ने लगी।
लीसा बचाने के चक्कर में आग में जल गए मजदूर
दोहन किए लीसे को आग से बचाने के के प्रयास में श्रमिक आग की चपेट में आ गए। श्रमिकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक पहुंचे तब तक आग ने दीपक को चपेट में ले लिया और कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई। आग के बीच तीन श्रमिकों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में लाया गया । तीनों श्रमिकों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। ।
लोकल हॉस्पिटल में नहीं मिल पाया इलाज
आग के बीच घिरी शीला, पूजा और ज्ञान बहादुर को स्थानीय लोगों किसी तरह निकाला तो उनकी हालात बेहद खराब थी। तीनों को अस्पताल ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं थे।किसी तरह चद्दर में रखकर मजदूरों को सड़क तक लाया गया, जहां से पिकअप से बेस अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।