हरिद्वार
ओवर स्पीड, बिना कर एवं अपूर्ण प्रपत्र के साथ वाहनों को चलाया तो होगी सख्त करवाई : शैलेश तिवारी
हरिद्वार/नारसन: संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा देहरादून शैलेश तिवारी द्वारा आज नारसन स्थित सचल दल के कार्यालय एवं नारसन में हुए वाहन दुर्घटना का स्थान निरीक्षण किया संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हो रहे गढ्ढों एवं अन्य के संबंध में निर्देश दिए गए की संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु अवगत कराया जाए। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा नारसन में स्थापित ए एनपीआर कैमरा का भी निरीक्षण किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा प्रभारी सचल दल रुड़की को निर्देशित किया गया कि वे मार्ग में चलने वाले ओवर स्पीड वाहनों एवं बिना कर एवं अपूर्ण प्रपत्र के साथ चलने वाले वाहनों पर विशेष चेकिंग करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एवं एनपीआर कैमरा के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक भी करें। इस निरीक्षण के दौरान परिवहन कर अधिकारी संगीता धीमान, नवीन चंद तिवारी एवं परिवहन उप निरीक्षक विनोद रावत, परिवहन आरक्षी दीपक कुमार, पीआरडी प्रवर्तन चालक वारिस उपस्थित रहे।