बिहार
बिहार में 12 करोड़ में बना पुल नदी में समाया : लोगों ने खूब ली चुटकी ।।
भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र में फिर पुल टूटा
बिहार– बिहार में एक बार फिर से पुल हादसा हुआ है। जो अपनी परंपरागत जिम्मेदारी को निभाता है,भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र में कोई पुल टूटना बड़ी बात नहीं है, इस बार भी उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त होकर नदी में समा गया । जिससे शायद पानी का जल स्तर बढ़ गया है और नेताओं की प्यास बुझ गई हो, यह घटना बिहार राज्य यानी महान समाज सुधारक नीतीश कुमार के राज्य से है जो विश्व के सबसे दमदार पीएम मोदी जी के छोटे भाई हैं और तेजस्वी यादव के चाचा होने का सौभाग्य भी इन्हीं के पास है, यह ऐतिहासिक घटना अररिया जिला के सिकटी प्रखंड की है। यहां करोड़ों की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल अचानक नदी में समा गया। इस घटना से फिर बिहार में लोग विकास की गाथा को किताब में लिख रहे हैं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है मित्रों ।
चुटकी से हटकर बात करें तो बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण पहले बने पुल के एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था। लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किया गया था इसलिए पुल उद्घाटन से पहले ध्वस्त हो गया। लोगों का कहना है कि हाल में ही पुल के एप्रोच पथ को बहाल करने के विभाग की विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी। लेकिन, उससे पहले यह हादसा हो गया।