देहरादून
देहरादून गोलीकांड में लोगों का आक्रोश , अनेक संगठनों ने की कल देहरादून बंद की घोषणा ।। हत्याकांड का विधायक कनेक्शन भी आया सामने ?
देहरादून – उत्तराखंड में चाहे कोई कितने ही बड़े बदलाव की बात करे लेकिन वह बदलाव जमीन में नहीं आता , डबल इंजन की सरकार भी राज्य में कानून व्यवस्था नहीं सुधार पाई, क्योंकि राज्य की राजधानी में अपराधियों ने बीते दिनों तीन लोगों को गोली मार दी थी,इसके बाद लोगों में खासा आक्रोश है और लोगों ने अब आशंका यहां तक जताई है कि जिस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है वहां नेताओं के द्वारा पैसा देकर उनकी जान को खतरा हो सकता है इस मामले को आज पत्रकार आशुतोष नेगी ने भी लोगों के सामने रखा है ।
पत्रकार आशुतोष नेगी ने बताया कि अपराधी के स्थानीय बीजेपी विधायक के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं इसी कारण विधायक की सह के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है,
इसी के साथ एक बड़ी खबर है कि देहरादून में हुए रवि बडोला हत्याकांड गोलीकांड के मामले में मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति कल मुख्य मांगों को लेकर देहरादून बंद करेगी, यह सूचना का आधार सोशल मीडिया में देहरादून बंद से जुड़ा पोस्टर है ।समिति की मांग है कि रवि बडोला हत्याकांड मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो, गैर मूल निवासियों का चिन्हीकरण हो, आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों की सूचना सार्वजनिक हो सफेदपोशो और अपराधियों के गठजोड़ की गहन जांच हो।रवि बडोला उत्तराखंड के मूल निवासी हैं उन्हें खुलेआम गोली मार दी गई, जिन पर हत्या के आरोप है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह उत्तराखंड के नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ।।
अब लगातार उत्तराखंड के मूल निवासी आक्रोशित है, कि बाहरी लोग लगातार उत्तराखंड में आ रहे हैं और उत्तराखंड की शांत वादियों का माहौल खराब कर रहे हैं, सफेदपोशो की सह में लगातार उत्तराखंड बर्बाद होता जा रहा है, इसी के बाद कल देहरादून बैंड का आह्वान किया गया ।।