उत्तराखण्ड
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त।
सुरेश पांडे
बागेश्वर जनपद में पिछले 5 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे अब जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,भारी बारिश से नदियां प्रचंड प्रवाह में आ गयी हैं ।और खेतो में फसल भी बर्बाद हो गयी है । आप देख सकते हैं तस्बीरों में खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं ।
बागेश्वर में जगह जगह सड़कों में जलभराव व पेड़ गिरने से जनपद में दो मोटरमार्ग बन्द हो गए हैं । कौसानी बागेश्वर मुख्य मोटरमार्ग में भारी भरकम पेड़ गिरने से सड़क में यातायात बन्द हो गया है । हालांकि सड़क से पेड़ हटाने की कार्यवाही जारी है । वही नामचीचेताबगड़ मोटरमार्ग में भारी मलुवा आया है ।
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।चार दिन से लगातार जारी बारिश रुकने का नाम नही ले रही । मौसम विभाग की माने तो अगले तीन चार दिन पहाड़ों में भारी से भारी बारिश के बने हैं ।