उत्तराखण्ड
पुलिस की गलती से मिली, एल्विश को राहत।
रेव पार्ट में सांप के ज़हर की सप्लाई करने के मामले में फंसे एल्विश यादव को अभी तक किसी भी तरह की कोई राहत मिलती हुई नहीं नजर आ रही थी। हालाकि अब इस मामले से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जो एल्विश के लिए राहत भरी ख़बर हो साबित हो सकती है। बताते चलें कि एल्विश यादव पर प्राइवेट पार्टियों में सांप और सांप के ज़हर की सप्लाई करने के मामले में ndpc एक्ट लगाया गया था. Ndpc एक्ट नशीले पदार्थो का सेवन करने, नशीले पदार्थों की खरीद और बिक्री से जुड़ा है। इस एक्ट के तहद आरोपी को सात साल तक जेल काटनी पड़ी सकती है। हालाकि ये खतरा अब एल्विश के सिर से हट चुका है। एल्विश पर लगे एनडीपीसी एक्ट को हटाकर धारा 20 लगा दी गई है,जिसमें ndpc एक्ट से कम सख़्त कार्यवाही होती है। नोएडा पुलिस का कहना है कि एल्विश पर गलती से एनडीपीसी की धारा लग गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है। बिग बॉस ott 2 के विनर और मशहूर यू ट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांप का ज़हर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा है। एल्विश पर एनडीपीसी एक्ट लगाया गया था। हालाकि अब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर लगे इस NDPS ऐक्ट हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि मिस्टेक हो गई थी। नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि ये लिपिकीय गलती थी। अब एल्विश यादव पर लगे एनडीपीएस को हटा कर धारा 20 लगाई है। बताते चलें कि धारा 20 एनडीपीसी ऐक्ट की धारा 22 से कम कड़ी होती है। एनडीपीएस ऐक्ट में आरोपी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है। एनडीपीएस ऐक्ट नशीले पदार्थों के सेवन और इसकी खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए ही कानून में इस धारा की व्यवस्था की गई है। इस ऐक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर 7 साल जेल की सजा भी हो सकती है। खबरों के अनुसार एल्विश यादव पर लगी कुछ धाराओं में संशोधन को लेकर एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया था। एल्विश यादव को इससे पहले रविवार को गिरफ्तार किया गया था। सांपों के जहर वाले मामले में पुलिस ने एल्विश यादव के दो दोस्तों ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि ईश्वर का नोएडा में एक बैक्वेंट हॉल है और अक्सर इस हॉल में पार्टी होती थी। वहीं विनय के बारे में बताया जा रहा है कि वो ईश्वर का करीबी दोस्त है। बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-51 में बने एक बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने नौ सांपों को बचाया था। पहले आरोप लगे कि एल्विश यादव ने पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई किया था। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 20 एमएल सांप के जहर भी बरामद किए थे। भाजपा सांसद मेनका गांधी के एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान सांप बरामद किए थे। एनजीओ ने आरोप लगाया था कि एल्विश यादव सांपों के साथ वीडियो शूट करते हैं और सांप के जहर तथा दवाओं के साथ अवैध पार्टियां भी आयोजित करते हैं।