उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट सहित देश की 102 सीटों में शुरू हुआ मतदान : युवाओं में खासा उत्साह ।।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को शुरु हो गया है। इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले ही चरण में आज मतदान हो रहा है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
*मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी बड़ी जिम्मेदारी
पांचों लोकसभा सीट जिसमें गढ़वाल मंडल की हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी के साथ कुमाऊं मंडल की नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और सुरक्षित सीट अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के मतदाताओं पर इस बार अपना सांसद चुनने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी बड़ी जिम्मेदारी है।
*लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता
कुल मतदाता-83,37,914
- महिला मतदाता-40,20,038
- • • •
पुरुष मतदाता-43,17,579
- ट्रांसजेंडर मतदाता-297
- सर्विस मतदाता-93,187
- फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
- 85 से अधिक आयु के मतदाता
- दिव्यांग मतदाता-80,335
- कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
- नैनीताल लोकसभा के कुल
मतदाता-20,15,809
83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय
करेंगे। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने
का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत
मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद
चार जून को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक
मतदान की अपील की है।