अंतरराष्ट्रीय
विशिष्ट लोगों के क्लब में शामिल हुए राजपाल यादव, यूएई ने दिया गोल्डन वीजा।
शनि कुमार केशरवानी
भारतीय सिनेमा जगत में अपनी हास्य अदाकारी से हर दिल मे जगह बना चुके हास्य कलाकार राजपाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं । उन्हें सिर्फ अपने देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तगड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं । इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने राजपाल यादव को गोल्डन वीजा देकर सम्मानित किया है । आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस देश मे सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही यह गोल्डन वीजा उपलब्ध है जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, बोनी कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर व ख़ुशी कपूर शामिल हैं । और अब इनलोगों के साथ आज से राजपाल यादव का नाम भी गोल्डन वीजा धारक के रूप में लिया जाएगा जो कि अपनेआप में काफी सम्मान की बात है । अपने फिल्मी कैरियर में अब तक सैकड़ों फिल्मों में एक से बढ़कर एक चरित्र के जरिये आमजनमानस के स्ट्रेस को दूर भगाने वाले राजपाल यादव अब स्थायी रूप से यूएई के लोगों का भी खुलकर मनोरंजन कर सकेंगे । विगत 16 सितम्बर को दुबई के फॉर्च्यून एट्रियम होटल में अब्दुल्लाह ग्रुप द्वारा आयोजित एक भव्य पार्टी में राजपाल यादव को यह सम्मान यूएई सरकार की ओर से दिया गया । इस समारोह में भारी मात्रा में राजपाल यादव के चाहने वाले भी उपस्थित रहे । राजपाल यादव ने इस मौके पर संयुक्त अरब अमीरात सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा की यह वाक़ई उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है जो उन्हें विशिष्ट लोगों की श्रेणी में ला खड़ा किया है । राजपाल यादव ने बताया कि अब वे चाहें तो अगले 10 सालों तक निर्विवाद रूप से वो यूएई में स्थायी रूप से रह सकते हैं । यह उनके परिवार के लिए गौरवशाली पल है । आपको पता होना चाहिए कि यूएई का गोल्डन वीजा मिलना बहुत कठिन है , और यह विशेषकर उन्हीं लोगों को मिलता है जो स्थायी रूप से वहाँ अपना व्यवसाय करना चाहें, या वहां की सरकार को आपसे कोई आर्थिक लाभ की स्थिति दिखती हो । अन्यथा आपको यूएई का गोल्डन वीजा लेने के लिए अपने देश से किसी बड़े स्पॉन्सर की जरूरत पड़ेगी जो वाक़ई अपनेआप में एक कठिन कार्य है । और यह सब किये बिना यदि आपको गोल्डन वीजा मिलता है तो यह अपनेआप में किसी बड़े सम्मान से जरा सा भी कम नहीं है । और आज से राजपाल यादव उन चुनिंदा लोगों में शुमार हो गए हैं जिन्हें यूएई सरकार का गोल्डन वीजा उपलब्ध है ।