उत्तर प्रदेश
बिहार प्रांत में होने वाले विधानसभा चुनाव द्वितीय चरण के दृष्टिगत डीआरएम, रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा।
लखनऊ:अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश द्वारा बिहार प्रांत में होने वाले विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के दृष्टिगत डीआरएम, रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा थाना जीआरपी डीडीयू का निरीक्षण भी किया गया।
इस दौरान जीआरपी एवं आरपीएफ अधिकारियों/कर्मचारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन अवधि के दौरान रेल परिसर एवं ट्रेनों में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अपराध एवं भीड़ नियंत्रण, चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला यात्रियों की सुरक्षा, तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों की बरामदगी के संबंध में विशेष निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, सतर्कता एवं कुशलता से करें, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाए।







