उत्तराखण्ड
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बच्चे पहुंचे राष्ट्रपति भवन: बच्चों ने जगदीप धनखड़ से पूछे बड़े सवाल ।।


सैनिक स्कूल घोड़ाखाल अच्छी शिक्षा और अनुशासित दिनचर्या के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। पढ़ाई और खेलों के अलावा भी यहाँ के बच्चों को व्यक्तित्व निर्माण के लिए कई अवसर दिए जाते हैं। ऐसा ही एक अवसर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बच्चों को 23 अप्रैल 2024 को मिला। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कुछ चयनित बच्चों ने भारतीय संसद का दौरा किया । अपने इस दौरे में इन बच्चों ने भारतीय संसद के इतिहास और देश के लिए फैसले लेने वाले कक्ष को नजदीक से देखा । जो पहाड़ के बच्चों के लिए बहुत ही गर्व वाली बात थी इतना ही नहीं बच्चों का दौरा पूरा होने के पश्चात भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी के साथ गपसप भी की।
जगदीप धनखड़ ने बताया कि कैसे 1990 के समय भारत की अर्थव्यवस्था लंदन और अन्य शहरों से भी कम थी और आज इंग्लैंड से भी ज़्यादा है। चंद्रयान की सफलता और वैज्ञानिकों के समर्पण का भी इस वार्ता में वर्णन हुआ। NDA में हर वर्ष चयनित होने वाले अभ्यर्थियों में सैनिक स्कूल के बच्चों की भागीदारी पर भी उप राष्ट्रपति ने ख़ुशी जताई।











