भ्रष्टाचार
उत्तराखंड में सक्रिय है नमक चोर एक सप्ताह में खुल गई पोल, 14 लाख लोगों से जुड़ा है मामला ।।
देहरादून – पिछले हफ्ते उत्तराखंड में एक नई योजना लागू की गई थी इसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लेकिन हाल यह है कि अब उत्तराखंड में इसी हफ्ते शुरू हुई नमक पोषण योजना में घटतौली का मामला सामने आया है। एक किलो के पैकेटों में 20 से 40 ग्राम तक नमक कम मिल रहा है।
देहरादून के कुछ राशन दुकानदारों ने नमक के कुछ पैकेट जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कराए हैं। उनका कहना है कि 25 किलो के पैकेट में दो किलो तक नमक कम मिला है। आपको बता दें नमक पोषण योजना के तहत अंत्योदय और प्राथमिक परिवार योजना के राशन कार्ड पर दो किलो नमक प्रतिकार्ड आठ रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है।
लेकिन, देहरादून में कुछ जगह इसमें घटतौली की शिकायतें मिली हैं।उत्तराखंड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के अनुसार एक किलो के पैकेटों में 960 से 980 ग्राम नमक निकल रहा है। इसी प्रकार 25 किलो के पैकेट में आधा से दो किलो तक का अंतर आ रहा है। इस की विभाग को गहनता से जांच करनी चाहिए।
प्रदेश में योजना के तहत करीब 14 लाख राशनकार्ड धारकों को हर महीने लगभग 28 लाख किलो नमक दिया जा रहा है। ऐसे में यदि एक पैकेट में 20 ग्राम भी कम नमक निकलता है, हजारों किलो की घटतौली की आशंका है।