उत्तराखण्ड
यू ओ यू की योजना बोर्ड की सातवीँ बैठक सम्पन्न।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की योजना बोर्ड की सातवीँ बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. एस. नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावो पर बोर्ड ने मुहर लगाई।
रानीखेत क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत गढ़वाल के कुछ अध्ययन केंद्रों को पौड़ी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत स्थानांतरण करने पर बोर्ड ने सहमति दी।
विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी में व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण कौशल विकास केंद्र स्थापित किये जाने पर बात बनी।
अगले सत्र से विश्वविद्यालय में प्रवेश समर्थ पोर्टल से होंगे।
विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग में उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन के लिए एक कम्प्यूटर लैब की स्थपना की जाएगी।
अंतराष्ट्रीय सम्पर्क निदेशालय के तहत अंतराष्ट्रीय विजिटिंग प्रोफेसर फेलोशिप कार्यक्रम के संबंध में विचार किया गया।
विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो केंद्र ‘ हेलो हल्द्वानी’ को डिजिटल व अपग्रेड किया जायेगा।
आगामी होने वाली कार्य परिषद की बैठक में ये सभी प्रस्ताव अंतिम अनुमोदन हेतु रखे जायेंगे।
बैठक में कुलसचिव प्रो. संजय खत्री, बोर्ड के बाह्य सदस्य आर. सी. बिंजोला, प्रो. पी. एस. बिष्ट, डॉ. बी. एस. कुमार, प्रो. उमेश चंद्र पाण्डेय, डॉ. के. सी. बधानी, विश्वविद्यालय के प्रो. गिरिजा पाण्डेय, प्रो. पी. डी. पंत, डॉ. कमल देवलाल, डॉ. भानु प्रकाश जोशी, बित्त अधिकारी एस. पी. सिंह, परीक्षा नियंतक प्रो. सोमेश कुमार उपस्थित थे।