देहरादून
बीमार शिक्षक होंगे रिटायर : लिस्ट हो गई तैयार, विरोध में उतरे शिक्षक ।।
देहरादून – उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था के हाल से आप सभी परिचित हैं कहीं स्कूलों में समय से अध्यापक नहीं पहुंचते हैं तो कहीं सरकारों के द्वारा अध्यापकों की नियुक्ति ही नहीं की जाती है ।।
ऐसे में अब उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के गंभीर बीमार शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर दी गई है । आपको बता दें प्रथम चरण में एलटी और प्रवक्ता कैडर के शिक्षकों को चिन्हित किया गया है। अब दोनों मंडलों से जिलावार रिपोर्ट मिल गई है। अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया। बीमार पाए गए शिक्षकों का जल्द ही सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
विभाग की योजना ऐसे शिक्षकों को अनिवार्य रिटायरमेंट दी जाएंगी। शिक्षा विभाग की नई कवायद से शिक्षकों में खलबली का माहौल है। इस चिन्हिकरण के पीछे गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को उपचार कराने की सुविधा देने व शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को वजह बताया गया है। अधिकारियों के अनुसार बीमार होने से जहां शिक्षक, स्कूलों में ड्यूटी के चलते ठीक से उपचार नहीं करा पाते वहीं, उनकी बीमारी से पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
ऐसे में यदि शिक्षकों को वित्तीय लाभ के साथ सेवामुक्त कर दिया जाता है तो उन्हें नुकसान भी नहीं होगा और वो अपना उचित उपचार भी करा पाएंगे ।। इसके पक्ष और विपक्ष में शिक्षक आए हैं । शिक्षकों का मानना है कि जब कोई नेता बीमार होता है तो वह वहां उप चुनाव करवाकर घर में क्यों नहीं बैठते ।।