दीपक जोशी
सितारगंज : लाख रुपए सैलरी- चंद पैसों के लिए नियत पर सवाल: मिड डे मील योजना में घोटाला।
सितारगंज-लाख रुपए से अधिक वेतन पाने वाले प्रधानाध्यापक करने लगे घोटाला.सुनकर आपका भी होश उड़ जाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं सितारगंज में हुए मिड डे मील में हल्के घोटाले की!
सितारगंज के इन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर गड़बड़ी की जा रही थी .
एक मशहूर कहावत है कि अगर गुंडा बनना है तो बड़ा गुंडा बनो छोटे-मोटे गुंडे को कुत्ते भी भाव नहीं देते बस यही हुआ है सितारगंज ब्लॉक के अंजनिया प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा विडोरा प्राथमिक विद्यालय में..
सीईओ के निरीक्षण में यह गड़बड़ी पकड़ी गई है सीईओ ने प्रधानाध्यापक से इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है. इस मामले में नाराज़गी जताई है आपको बता दें कि मिड डे मील में छात्रों की उपस्थिति संख्या का ब्यौरा हर रोज सीईओ को देना होता है लेकिन 80 छात्र वाले इस विद्यालय में हर रोज उपस्थित 78- 79 बच्चों की रहती है इसी को लेकर जब सीईओ औचक निरीक्षण में पहुंचे तो वहां छात्रों की संख्या 55 पाई गई जिसके कारण सीईओ ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए इस पर जवाब मांगा है ..
ऐसा ही उत्तराखंड के अनेक विद्यालयों में चलने की आशंका है और सभी से निवेदन किया गया है कि मिड डे मील में उपस्थित छात्रों की सही संख्या ही उपलब्ध कराई जाए अगर कोई गड़बड़ करता है तो इस मामले में भी शिक्षक या प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जा सकती है ..