दीपक जोशी
जल्द ही नैनीताल के लोगों को मिल सकती है बड़ी सौगात .रोपवे निर्माण की प्रक्रिया में आई तेज़ी ।।
हल्द्वानी – रानीबाग से नैनीताल तक रोपवे का सपना होगा साकार … भुजियाघाट सहित 4 जगहों पर बन सकता है स्टेशन. हल्द्वानी से नैनीताल तक यात्रा को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने लिए जो रोपवे निर्माण की बात शुरू हुई थी, उसे अब गति मिलती हुई नजर आ रही है । काठगोदाम- हनुमानगढ़ी रोपवे प्रोजेक्ट जल्द चालू हो सकता है। इसको लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने बैठक की और इसकी चपेट में आ रहे बिजली लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं। काठगोदाम-हनुमानगढ़ रोपवे के बीच चार स्टेशन बनाए जा सकते हैं साथ ही इसमें 60 से भी ज्यादा टावर लग सकते हैं ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया कि विद्युत पोलों और एचटी लाइन को विस्थापित कराने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिये कि पिटकुल, यूपीसीएल के साथ ही निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों की एक सप्ताह के भीतर संयुक्त बैठक कर समाधान करने के निर्देश दिये गए हैं ।
काठगोदाम- हनुमानगढी रोपवे के मध्य रानीबाग, भुजियाघाट, नर्सरी व ज्योलिकोट रोपवे स्टेशन बनाये जा सकते हैं. काठगोदाम में 500 गाडियों की पार्किंग बनाने की बात भी कही गई है .. रोपवे को पब्लिक ट्रान्सपोर्ट की तरह इस्तेमाल किया जायेगा जिसका शुल्क कम से कम होने की बात की जा रही है ।
इसके बन जाने के बाद काठगोदाम – नैनीताल मार्ग सहित काठगोदाम भीमताल मार्ग में ट्राफिक कम होगा और जाम की समस्या से छुटकारा भी मिलेगा ..