उत्तरकाशी
सिलक्यारा टनल के पास बन रहे बाबा बौखनाग देवता के मंदिर पर निर्माण कार्य में रोक ।। यह है कारण ?
रिपोर्टःभूपेंद्र रावत
उत्तरकाशी – सिलक्यारा सुरंग के पास बौखनाग देवता के मंदिर का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। सुरंग के ऊपर चीड़ के चार पेड़ों से – खतरा होने के चलते यह निर्णय लिया गया है।आपको बता दें यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के निकट बौखनाग देवता के मंदिर निर्माण का मामला पिछले वर्ष सुरंग के अंदर हुए भूस्खलन हादसे के बाद सामने आया था। सुरंग में भूस्खलन के चलते 41 श्रमिक फंस गए थे तो वहां लोगों सहित निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने अंदर फंसे श्रमिकों की सलामती के लिए बाबा बौखनाग से प्रार्थना की अगर सकुशल रेस्क्यू हुआ तो सुरंग के निकट देवता का मंदिर निर्माण होगा ।
करीब डेढ़ माह पूर्व सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने के करीब मंदिर निर्माण की कवायद शुरु की गई। अब सुरंग के मुहाने के ऊपर चीड़ के चार पेड़ कभी भी गिर सकते हैं। इमे देखते हुए वहां मंदिर निर्माण का काम फिलहाल रोक दिया गया है।कंपनी ने चीड़ के पेड़ों से खतरा बताया है। ऐसे में मंदिर निर्माण का काम रोका गया है। वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।