उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी सहित भाजपा के इन नेताओं होगा कड़ा एक्शन ? प्लॉट कब्जाने का है आरोप ।
उत्तर प्रदेश – पीलीभीत बाईपास पर प्लॉट पर कब्जे के लिए डेढ़ से दो घंटे तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाए जाने के मामले में भाजपा के दो दिग्गजों का नाम सामने आया है। एक तो पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल हैं और दूसरे उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी पप्पू। पप्पू भरतौल इस मामले में नामजद हो गए हैं, जबकि आरोपी राजीव राणा ने वीडियो जारी कर इस घटना में गिरधारी पप्पू का हाथ होने का आरोप लगाया है।पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वह उज्जैन जंक्शन के बाहर दिख रहे हैं।
वीडियो में वह कह रहे हैं कि वह बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं। उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। साजिश के तहत उनका नाम एफआईआर में लिखाया गया है जबकि शुक्रवार शाम ही वह बरेली से वृंदावन चले आए थे। वृंदावन से उज्जैन पहुंचे हैं।केस में नामजद होने के बाद फरार हुए राजीव राणा ने भी वीडियो जारी किया। इसमें वह कह रहा है कि वह निर्दोष है। बीडीए से अप्रूव्ड प्लॉट उसी का है, जो उसने डॉ. भारती गुप्ता से खरीदा था।
इस पर गिरधारी पप्पू कब्जा करना चाहते हैं। घटना के पीछे उन्हीं की प्लॉट छीनने की साजिश थी। पप्पू गिरधारी जैन दंपती हत्याकांड के आरोपी हैं। बरेली में जमीनों पर कब्जों के तमाम केस उनके खिलाफ दर्ज हैं।एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है और मामले की विवेचना चल रही है। पूर्व विधायक पप्पू भरतौल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बाहर होने का दावा कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
जांच में वह दोषी पाए गए तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी, जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों की कॉल डिटेल चेक करने के साथ और लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा ताकि साफ हो सके कि कौन कहां था और इस घटना में उसकी क्या भूमिका है।