उत्तराखण्ड
बंद होंगी ऐसी शराब की दुकानें जिनका जनता करेगी विरोध ,,,,, धामी ।
जन विरोध को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में ऐसी देशी और विदेशी शराब की दुकानों को बंद किया जाएगा, जिनका स्थानीय जनता विरोध कर रही है।
इस संबंध में आबकारी आयुक्त हरि चंद सेमवाल ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी दुकानों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन दुकानों को जनविरोध के चलते बंद किया जाएगा, उनके द्वारा पहले से जमा किया गया राजस्व सरकार वापस करेगी। सरकार के इस फैसले को लोगों के बीच सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। जनहित में लिए गए इस निर्णय से साफ है कि सरकार जनता की आवाज को प्राथमिकता दे रही है।











