दीपक जोशी
140 साल पुराने डैम में से पानी का रिसाव अभी भी सिंचाई विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण।
भीमताल डैम में काफी लंबे समय से पानी का रिसाव हो रहा है जिसके लिए अनेक बार शासन – प्रशासन को बताया गया . क्योंकि ब्रिटिश कालीन दौर में बने भीमताल डैम में अब दरारें पड़ गई हैं और दीवारों में से पानी का रिसाव होते रहता है लेकिन अब सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जांच करके डैम का निरीक्षण किया है सिंचाई विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह रावत और जांच दल की टीम ने दरारें का निरीक्षण किया और बताया कि एक सप्ताह भर के अंदर भीमताल डैम में हो रहे पानी के रिसाव की रोकथाम के लिए काम किया जाएगा..
आपको बता दें कि भीमताल डैम 140 साल से अधिक पुराना हो चुका है जिस कारण उसकी दीवारों में जगह-जगह दरार पड़ गई हैं जिस कारण नीचे बसे आवासों पर लगातार खतरा बना रहता है…
डैम के खतरे को देखते हुए पूर्व में सरकार और सिंचाई विभाग की ओर से वैज्ञानिकों की टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है ..
एसडीओ ने बताया कि रिसाव होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है डैम की दीवारों में हो रहे रिसाव को रोकने के लिए हम तुरंत काम शुरू करेंगे ..