Connect with us

क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटलॉजी विभाग का 19वां स्थापना दिवस ब्राउन हाल में मनाया गया।

उत्तर प्रदेश

क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटलॉजी विभाग का 19वां स्थापना दिवस ब्राउन हाल में मनाया गया।

लखनऊ- क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटलॉजी विभाग का 19वां स्थापना दिवस ब्राउन हाल में मनाया गया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानन्द भी इस अवसर पर उपस्थित थी। उन्होने विभाग में स्थापित टिस्सू कल्चर लैब को पुनः संचालित करने के लिये प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार ने बताया की यह उत्तर भारत का प्रथम एवं पूरे भारत में चेन्नई एवं हैदराबाद के बाद तीसरा विभाग है। उत्तर भारत में केवल संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के अलावा, यही एक विभाग गठिया जैसी गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिय कार्यरत है। इस विभाग में लगभग 50 हजार मरीज प्रति वर्ष देखे जाते है। जिसमें दिन प्रतिदिन बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा के लिये एसजीपीजीआई के
क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अमिता अग्रवाल को चीफ स्पीकर के रूप में बुलाया गया।

डॉ अमिता ने JIA (बच्चों में होने वाले गठिया) से सम्मबंधित अपने अनुसंधान के प्रति अवगत कराया। उन्होने बताया की हमारे दक्षिण पूर्व एशिया में ERA प्रकार की गठिया अधिक मिलती है। जो पश्चिमी देशों से भिन्न है। इन बीमारियों की पहचान जल्द ही करके उचित इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया है। विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार ने बाल गठिया रोग की ओ०पी०डी० प्रति-शनिवार के शुरू करने के लिये कुलपति की अनुमति के उपरान्त यह निर्णय लिया। गठिया रोग की जागरूकता बढाने के लिय पोस्ट ग्रेजुएट रूमेटोलॉजी क्वीज का आयोजन किया गया था, जिसमें अलीगढ़ ए०एम०यू० की टीम प्रथम, बी०एच०यू० बनारस की टीम द्वितीय एवं बी०आर०डी० गोरखपुर तृतीय स्थान रहा। इस क्वीज का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुकेश, डॉ सयान, डॉ अभिलाष ने किया था। इन तीनों विजेता टीमों को कुलपति द्वारा नकद धन राशि के साथ-साथ गठिया की दो पुस्तके आशीर्वाद स्वरूप भेट की गई। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० उर्मिला धाकड़ समेत अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर, छात्र तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page