Connect with us

द्वाराहाट महाविद्यालय चुनाव में एबीवीपी का कब्जा।अध्यक्ष पद पर नेहा भट्ट तो सचिव पद पर संदीप आर्य ने बाजी मारी।

द्वाराहाट

द्वाराहाट महाविद्यालय चुनाव में एबीवीपी का कब्जा।अध्यक्ष पद पर नेहा भट्ट तो सचिव पद पर संदीप आर्य ने बाजी मारी।

द्वाराहाट में आज महाविद्यालय चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवारों ने सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाया।अध्यक्ष पद पर नेहा भट्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोमल नेगी को 48वोटों से शिकस्त देकर सीट पर अपना कब्जा जमाया।सचिव पद पर संदीप आर्य तो उपाध्यक्ष पद पर मोहित आर्या, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर गुंजन मनोज जोशी ,कोषाध्यक्ष पद पर दीपांशु लोहानी,उप सचिव पद पर नमन पटवाल और कला संकाय में हिमांशु सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की सभी पदों पर आमने सामने की लड़ाई थी जबकि कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुआ।

आज चुनाव में सुबह से ही गहमा गहमी बनी रही ।चुनाव में उमेश नाम का छात्र आकर्षण का विषय बना रहा यह विद्यालय में सबसे छोटे कद का विद्यार्थी होने से सबके बीच आकर्षण बना रहा पुलिस से जवानों ने जब इस बच्चे को अंदर जाने से रोका तो छात्र उमेश ने अपना कार्ड दिखाया और खुद को रेगुलर छात्र बताया तब कही जाकर उसे मतदान करने के लिए जाने दिया।

प्रात 9बजे मतदान सुरु होकर दो बजे तक चला।दो बजे बाद मतगणना पांच बजे सपथ दिलाई गई उसके बाद छात्र विजय जुलूस लेकर बाजार की ओर चले।जो भी हो द्वाराहाट छात्र राजनीति में इस बार भी एबीवीपी ने अपना परचम लहराया।

Ad Ad
Ad Ad

रिपोर्टर - प्रतिपक्ष संवाद अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें – [email protected]

More in द्वाराहाट

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]