द्वाराहाट
महाविद्यालय द्वाराहाट में छात्र और शिक्षक के बीच हुई तीखी बहस।
द्वाराहाट-राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट उस समय बबाल हो गया जिस समय एक शिक्षक ने छात्र से कुछ अधिक ऊंची आवाज में बोल दिया। बता दें की घटना कल सायं की है। छात्र अचानक नारेबाजी करने लगे छात्रों का शोषण बंद करो, कालेज प्रशासन मुर्दाबाद आदि के नारे लगाते हुए प्राचार्य के कक्ष के बाहर बैठ गए।जानकारी के अनुसार एक छात्र बीकॉम 5th sem का अपना आई कार्ड लेकर शिक्षक के पास पहुंचा तो शिक्षक ने उसके साथ गलत तरीके से बात की और छात्र से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तमाल किया।
छात्र ने लगाए शिक्षक पर गंभीर आरोप।
शिक्षक के तबादले की उठाई मांग,छात्र धरने पर।
इन शब्दों को सुनकर छात्र छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शिक्षक की तबादले की मांग करने लगे।हमारे सूत्रों के अनुसार शिक्षक काफी लंबे समय से इस विद्यालय में है और अपना तबादला चाहता हैं।उनके द्वारा जानबूझ कर ये मामले को तूल दिलाया जा रहा है। जिससे उनका तबादला हो जाय।मगर बात जो भी हो इस प्रकार की घटना से महाविद्यालय का माहौल खराब हो रहा है।वही शिक्षक का कहना है कि मैने ऐसा कुछ नही कहा छात्र बेबुनियाद बात कर रहे हैं। हां हम रूटीन चैकअप कर रहे थे मेरे साथ अन्य लोग भी थे।मगर छात्र का कहना है कि उसके पास वीडियो के रूप में पुख्ता सबूत है ।








