Connect with us

हाल – बेहाल ! पहाड़ में पानी का संकट : इस स्कूल में बच्चे बिस्किट खाने को हैं मजबूर, अब बच्चों को करना पड़ रहा है पानी के लिए प्रदर्शन ।।

द्वाराहाट

हाल – बेहाल ! पहाड़ में पानी का संकट : इस स्कूल में बच्चे बिस्किट खाने को हैं मजबूर, अब बच्चों को करना पड़ रहा है पानी के लिए प्रदर्शन ।।

पानी नहीं होने से बिस्किट खाने को मजबूर छात्र

अल्मोड़ा – द्वाराहाट नगर के अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज में काफी लंबे समय से पानी नहीं आने से मध्यान्ह भोजन MDM नहीं बन पा रहा है, बच्चों को बिस्किट खाने पड़ रहे हैं, साथ ही स्कूल के सभी बाथरूम गंदे पड़े हैं छात्राओं और शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है।

अभिभावकों में भारी आक्रोश

जिससे अभिभावकों में काफी आक्रोश है इन्हीं सब बातों को देखते हुवे कल एसएमसी अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम प्रदर्शन खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने किया गया।जिसमे अभिभावकों संग स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।बता दें कि ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला ने प्रदर्शन स्थल से co शिक्षा विभाग से दूरभाष पर बात की और शिक्षा विभाग की लापरवाहियों को बताया।

द्वाराहाट में खंड शिक्षा अधिकारी कोई नहीं

गौरतलब है कि द्वाराहाट में खंड शिक्षा अधिकारी कोई नहीं है काफी लंबे समय से अधिकारी विहीन कार्यालय केवल कार्यालय कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है। इस प्रदर्शन के बाद जहां तहसील से राजस्व उपनिरीक्षक सदर आशुतोष लोहनी पहुंचे थाने से थाना प्रभारी धरम वीर और एलआईयू के अधिकारी के साथ जल संस्थान के जे ई पहुंचे और सबके सामने पानी की समस्या को दूर करने की बात कही।

पानी सुचारू रूप से नहीं आया तो होगा उग्र आंदोलन

वहीं एसएमसी अध्यक्ष गिरीश मठपाल ने कहा कि दूरभाष पर जल संस्थान के एक्सन सुरेश ठाकुर से स्थल से बात हुई मगर उनका रवय्या मैत्रीपूर्ण नहीं रहा ।गिरीश मठपाल ने कहा कि अगर पानी सुचारू रूप से नहीं आया तो होगा उग्र आंदोलन ।

Ad Ad

रिपोर्टर - प्रतिपक्ष संवाद अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें – [email protected]

More in द्वाराहाट

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page