दीपक जोशी
मनमाना किराया वसुलने वाले टैक्सी चालकों की टूटेगी कमर. परिवहन विभाग का पहाड़ी क्षेत्रों के लिए नई 130 बसें खरीदने का प्लान
उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल यात्रियों की सुविधा के लिए ज्यादातर प्राइवेट छोटी बसें, प्राइवेट टैक्सी गाड़ी चलती हैं लेकिन अब पहाड़ी क्षेत्रों के लिए भी रोडवेज की बस चालू हो सकती है । परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में पहाड़ी रूट के लिए 130 बसों की खरीद को स्वीकृति मिल चुकी है। पहाड़ में टैक्सी चालक कभी भी किराया बढ़ा देते हैं यात्रियों के पास ज़्यादा पैसे देकर टैक्सी में यात्रा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है।
पर्वतीय क्षेत्रों से सामने आ रही इस गंभीर समस्या पर ध्यान देते हुए परिवहन निगम ने 130 नई बस खरीद कर ठप पड़ी बस सेवाएं पुनः सुचारू करने का निर्णय लिया है। इस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को अब फायदा होने की संभावना है .