हरिद्वार
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने किया विद्यालयों व क्षेत्र का निरीक्षण।
रिपोर्ट: पुरुषोत्तम खरोला
हरिद्वार-मंगलौर उपचुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से स्कूलों व क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है जिन जिन स्थानों पर मतदान होना है उन स्थानों का गहराई से निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस विभाग भी बड़ी मुस्तेदी से कार्य कर रही है, हर गाड़ीयों की पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग की जा रही है।अवैध रूप से जो सामान चेकिंग के द्वारा पाया जाता है उसको कोतवाली मंगलौर के हवाले किया जा रहा है इसी कड़ी में सहायक निर्वाचन अधिकारी मेहराज अहमद ने बताया हमारी टीम ने जिलाधिकारी के आदेश अनुसार 33 मंगलोर के उपचुनाव 10 जुलाई को प्रसारित होने के संदर्भ में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैलियां निकली जा रही है। स्कूली बच्चों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता रंगोली कला प्रतियोगिता विद्यालयों में चलाई जा रही है। वृद्धाओं व विकलांगों के वोट के लिए जो सुविधा दी जा रही हैं उनके संदर्भ में बताया जा रहा है वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। के. के .पी. इंटर कॉलेज में इस अभियान को चलाया गया इस अभियान के तहत सभी को वोट के लिए जागरूक किया जा रहा है।मेराज अहमद ने राष्ट्रीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानक चौक मंगलौर का स्थलीय निरीक्षण किया वहां की व्यवस्था ठीक पाई इस मौके पर शान ए करीम सिद्दीकी प्रधानाचार्य वसीम अहमद सुखबीर मीनू सैनी सुषमा संगीता वकील अहमद वह साजिद अहमद पटवारी आदि निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।