उत्तराखण्ड
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक में “मन की बात” सुनने जा रही बच्ची को सांड ने कुचला दर्दनाक मौत।
श्रीनगर गढ़वाल – जनपद पौड़ी के यमकेश्वर विधानसभा द्वारीखाल ब्लॉक की ग्रामसभा हथनुड़ ग्राम-पल्ला में एक छात्रा को आवारा सांड ने कुचल कर दर्दनाक मौत दे दी बताया जा रहा है कि छात्रा मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथनुड़ जा रही थी तभी सांड की चपेट में आ गई छात्रा की मौत के बाद मन की बात का कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा था। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा थोपा गया “मन की बात” सुनने जा रही यमकेश्वर के द्वारीखाल ब्लॉक की बच्ची की सांड के मारने से हुई मौत का जिम्मेदार कौन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राज्य सरकार या विद्यालय के शिक्षक या सिर्फ सांड जो भी दोषी है इस परिवार की हुई मौत की भरपाई करें।
सबका साथ सबका विकास नारा देने वाली सरकार को इस परिवार की क्षति का मुआवजा देना चाहिए इस गरीब परिवार को गोद लेकर परिवार का साथ और परिवार जनों का विकास कर अपनी सरकार द्वारा दिए गए नारे की लाज रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात के 100 एपिसोड हिट करने के चक्कर में जबरन सुनने के लिए स्कूली छात्रों पर दबाव बनाया गया और रविवार के दिन छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाया गया मोदी के मन की बात सुनना क्या बहुत जरूरी था हस्ती खेलती बच्ची का क्या कसूर था जबरदस्ती थोपकर जनता के मन की बात सुनी जाए तो जनता की समस्याओं का निवारण कर कुछ सुधार लाया जाएं तभी क्षेत्र और प्रदेश का विकास होगा वरना अपनी तानाशाही को खत्म करें जनता को खुली सांस लेने दें।
उन्होंने कहा की मन की बात सुना कर क्या हासिल होगा शर्म आनी चाहिए देश के ऐसे प्रधानमंत्री को इस छात्रा आहिना को इंसाफ कौन देगा इस बिटिया को इंसाफ मिलना चाहिए। ग्रामसभा प्रधान रोशन सिंह रावत ने बताया कि आहिना बानू कक्षा-5 वीं में पड़ती थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए स्कूल जा रही थी तभी आवारा सांड ने इस बच्ची को कुचल दिया वहीं आहीना ने दम तोड़ दिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथनुड़ की प्रधानाचार्य ने बताया कि आहिना बानू होनहार छात्रा थी। एक वर्ष पहले ही आहिना के पिता का निधन हो गया था।