उत्तराखण्ड
हरियाणा के सीएम ने दिया इस्तीफा, ‘खट्टर युग’ का हुआ अंत।
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा से। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, खट्टर समेट उनकी पूरी कैबिनेट ने इस्तीफ़ा दे दिया है। हरियाणा के नए मुख्य आज शाम 5 बजे शपथ लेंगे। हालाकि कौन होगा हरियाणा का नया cm इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, खट्टर के इस्तीफ़ा देने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं, कि खट्टर हरियाणा कि करनाल सीट से भाजपा के उम्मीद्वार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालाकि की भाजपा की तरफ से अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा गया हैं। आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मीटिंग के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है . हरियाणा में अब भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. मनोहर लाल के अलावा, पूरी कैबिनेट ने सीएम आवास में मीटिंग के बाद राज्यपाल से मुलाकात की और फ़िर सीएम के इस्तीफ़ा देते ही साथ पूरी कैबिनेट ने भी अपना इस्तीफा हरियाणा के राज्यपाल को सौंप दिया। इसके साथ ही खबर ये भी है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे तक हो जायेगा. राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. हालांकि, सीएम कौन होगा, इस अभी सस्पेंस बना हुआ है.बताते चलें कि हरियाणा में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि जननायक जनता पार्टी यानी JJP से गठबंधन तोड़ने के बाद भी भाजपा निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना सकती है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीटें मांगने के बाद भाजपा ने जेजेपी से राहें अलग करने का फैसला किया है। फिल्हाल, खट्टर के इस्तीफा देने की वजह स्पष्ट नहीं है। बताते चलें कि हरियाणा विधानसभा की 90 में से 41 सीटें भाजपा के पास हैं।