उत्तराखण्ड
चार दिन से मौसम की आंख मिचोली के बीच बदला मौसम का रंग ।
बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट
- मौसम खुलने के बाद आम लोगों ने भी राहत की सांस
बागेश्वर। चार दिन से लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खराब मौसम के चलते इसकी सबसे बड़ी मार किसानों पर पड़ी है।किसानों की फसल सड़ गई है,वही घास भी खराब होने लगा है।कई वर्षों बाद मौसम ने ऐसे करवट बदली है।जिला मुख्यालय के समीप द्वारिकाछीना के पास हो रहे भूस्खलन से क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ी थी, जहां एक तरफ विद्युत लाइन ध्वस्त होने से क्षेत्र के दर्जनों गांव में अंधेरा पसरा हुआ था वही लगातार आपदा प्रबंधन और ऊर्जा निगम की टीम लगातार सेवा बहाल करने में जुटी हुई थी।जिसके बाद पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन और दलदल के बीच कार्य करना चुनौती भरा हुआ था। ऐसे में दोपहर बाद धूप आने से आमजन ने राहत ली है, वही क्षेत्र के लोगों को विद्युत लाइन दुरुस्त करने में विद्युत कर्मी लगे हुए हैं। जहां द्वारिकाछीना में सड़क खोलने के लिए लोनिवी द्वारा दो जेसीबी मशीन लगाई गई है वही पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम लगातार अपने स्तर से सहयोग करने में लगी हुई है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं । ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद उस्मान ने बताया कि विद्युत कर्मी लगातार विद्युत सेवा बहाल करने में जुटे हुए हैं काफी मशक्कत के बाद देर शाम विद्युत सेवा बहाल कर दी गई है वही नगर के आसपास यातायात व्यवस्था आमजन आमजन को सुगम व्यवस्था देने के लिए कोतवाली पुलिस भी मुस्तैद है।











