पंजाब
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की चुनावी जीत पर गांव में अखंड पाठ शुरू,ज्यादा जश्न न मनाने का फैसला
पंजाब – लोकसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर भारी उलटफेर देखने को मिला । जहां कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह चुनाव जीत गया, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की जीत के बाद उसके माता- पिता बलविंदर कौर व तरसेम सिंह ने घर पर अखंड पाठ शुरू करवा दिया है। अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने कहा कि 6 जून को इसका भोग पड़ने के बाद अमृतपाल की रिहाई का प्रयास शुरू हो जाएगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि कोई खुशी न मनाई जाए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरस् हुए खुशी न मनाने को कहा है।
ब्लू स्टार ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखंड पाठ का भोग रखा
उनका आदेश मानते हुए कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। ब्लू स्टार ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखंड पाठ का भोग रखा गया है, जिसका भोग 6 जून को डाला जाएगा।
अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने कहा कि मैं इस जीत पर समर्थकों का धन्यवाद करना चाहूंगी। हम सभी धर्मों का सत्कार करते हैं। सभी ने धर्म से ऊपर उठ समर्थन दिया। धर्म को एक तरफ रख सभी धर्म के लोगों ने अमृतपाल का प्रचार किया। अमृतपाल को उन इलाकों से भी बढ़त मिली, जहां दूसरे धर्मों के लोग अधिक थे। हम सभी धर्मों को चाहते हैं। अमृतपाल खुद सभी धर्मों का सत्कार करते हैं।
अब सरकार से अपील कि गई है उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए
अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि 25 मई को मेरी उससे बात हुई थी। जीत का पता अमृतपाल को चल गया होगा। जेल वाले भी इतनी जानकारी पहुंचा ही देते हैं। सरकार से अपील है कि उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए, ताकि वे यहां आकर अगुवाई कर सकें। वे युवाओं को नशे से दूर कर सकें। अन्य पंजाब के मुद्दों को उठाएं और उनका हल किया जाए।
वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। अमृतपाल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उसने जेल से ही अपना नामांकन भरा था। अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह जीरा को 1,97,120 वोटों से हराकर सीट पर जीत हासिल की। अमृतपाल सिंह को 4,04,430 वोट मिले, जबकि जीरा को 2,07,310 वोट आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर 1,94,836 व के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अमृतपाल अमृतसर के गांव जल्लुपुर खेड़ा का रहने वाला है
नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल सिंह
खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीत गया है। इस वक्त वो नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह की जीत के बाद उसके गांव में लोग काफी खुश हैं लेकिन, जश्न नहीं मनाया जा रहा। अमृतपाल के पिता ने घर पर अखंड पाठ का जाप शुरू कर दिया है। बेटे की चुनाव में जीत पर बेहद खुशी जताई और लोगों का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि वे गुरुवार 6 जून को अखंड पाठ का भोग लगने के बाद बेटे की रिहाई के प्रयास तेज करेंगे।