डीडीहाट
स्कूल में शिक्षक भेजना भूल गई सरकार : शिक्षक ना होने से ज्यादातर बच्चे हो गए फेल । जानें पहाड़ के स्कूल की व्यथा ?
सरकार इस स्कूल में शिक्षकों को भेजना ही भूल गई ।
डीडीहाट – शिक्षा विभाग ने जीआईसी डीडीहाट को उत्तराखंड बोर्ड से हटाकर सीबीएसई तो बना दिया था लेकिन सरकार इस स्कूल में शिक्षकों को भेजना ही भूल गई । इसका खामियाजा हाईस्कूल और इंटर के बच्चों को परीक्षा में असफल होकर भुगतना पड़ा । इंटर में 16 में से तीन तो हाईस्कूल में 34 में से 12 बच्चे ही पास हुए हैं।जी हां राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट को वर्ष 2022 में अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज का दर्जा देकर सीबीएसई की मान्यता दी गई थी।
टीचर नहीं होने से बच्चे हुए फेल
इस स्कूल में अभी तक सभी शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा विभाग ने नहीं की है। इसका असर पहली बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दे रहे बच्चों के परीक्षा परिणाम में देखने को मिला।इंटर विज्ञान वर्ग में 16 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें मात्र तीन बच्चे ही उत्तीर्ण हो पाए। वहीं कला वर्ग में 33 बच्चों में से 18 बच्चे ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए। हाईस्कूल में 34 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 12 बच्चे हीपरीक्षा उत्तीर्ण कर पाए।स्कूल में इंटर में रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र, भूगोल, संस्कृत, हिंदी, गणित व जीव विज्ञान और हाईस्कूल में विज्ञान के अध्यापकों के पद खाली हैं। बीईओ हिमांशु नौगाई का कहना है कि नियुक्ति के लिए पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई परीक्षा के परिणामों की समीक्षा की जाएगी।