उत्तराखण्ड
घर से निकला मुख्तार अंसारी का जनाजा।
गैंगस्टर से नेता बने मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद पुरा उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर रखा गया है। आज यानी 30 मार्च को मुख़्तार अंसारी सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया है। 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा। मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर जब उनके गाजीपुर आवास पर पहुंचा तो लाखों की संख्या में उनके घर के बाहर भीड़ देखने को मिली। उनके जनाजे में भी भारी की संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था लागू को गई है। समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति बनाए रखें। मोहम्मदाबाद में एसपी ग़ाज़ीपुर ने कहा कि सुपुर्द-ए-खाक आज सुबह 10 बजे रीति-रिवाज के अनुसार किया जाएगा। शव अभी उनके घर पर रखा गया है। पर्याप्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में उस कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां दिवंगत गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि “सभी तैयारियां पूर्ण हैं। उनके (मुख्तार अंसारी) आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए हमने बल तैनात कर दिए हैं। नजर रखी जा रही है।