उत्तराखण्ड
रेल के लिए उत्तराखंड के लिए सरकार ने खोला पिटारा।
दिल्ली:केंद्रीय बजट में देश के अलग अलग राज्यों को सौगात दी गई है। उत्तराखंड के लिए भी सरकार ने पिटारा खोला है। खास कर प्रदेश में रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केद्रीय बजट में 4641 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। गौर करने वाली बात ये है कि ये दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल को आवंटित बजट से कहीं ज्यादा है। जाहिर तौर पर इससे उत्तराखंड में चल रही रेल परियोजनाओं के निर्माण को रफ्तार मिलेगी।
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में रेल बजट में उत्तराखंड की हिस्सेदारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में मजबूत रेल नेटवर्क बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। रेल मंत्री ने आगे कहा कि इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
वैष्णव ने जानकारी दी कि नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से 2025 तक उत्तराखंड में 69 किलोमीटर नई रेल पटरियां बिछी हैं जबकि इसी अवधि में 303 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया है।
प्रेस वार्ता में रेल मंत्री ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार जंक्शन, हर्रावाला, काशीपुर जंक्शन, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआं जंक्शन, रामनगर, रुड़की और टनकपुर सहित 11 स्टेशनों को 147 करोड़ रुपये की लागत से अमृत स्टेशनों के रूप में विकसित किया जा रहा है ।