दीपक जोशी
सरकार का नया फरमान: कम छात्रों वाले इंटर कॉलेज और जीजीआईसी का होगा विलय ! छात्र नाखुश ?
देहरादून- 2 साल पहले कम छात्रों वाले अनेक सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करके सरकार ने बच्चों- अध्यापकों की समस्याओं को बढ़ा दिया था.. जिसके कारण पहाड़ में अनेक प्राथमिक स्कूल भवन खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गए . लेकिन अब फिर सरकार का एक नया फरमान जारी होने वाला है कल शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कम बच्चों वाले इंटर कॉलेज और जीजीआईसी कॉलेज का विलय किया जाएगा उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए..
अब सवाल यह है कि पहाड़ों में लगातार कम हो रहे सरकारी विद्यालय क्या पहाड़ के लिए सही हैं । आमजन मानस को यह चिंता सता रही है जो विद्यालय उनके आसपास करीबी क्षेत्र में थे अब उनके बच्चों को दूर के विद्यालय में जाना पड़ेगा । लोगों ने कहा पहाड़ अपने पलायन से बहुत बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है जिसके कारण अनेक विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम हो गई है लेकिन कम बच्चे होने के कारण विद्यालय को ही दूसरे विद्यालय में मर्ज कर देना कितना सही है .
लोगों की मानें तो सरकार शिक्षकों की कमी के कारण यह कदम उठा रही है जिससे कि सरकारी खजाने के पैसे को बचाया जा सके..
अब सवाल यह है कि शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन में इतना ज्यादा खर्च हो जाता है कि उन्हें अनेक स्कूलों को एक साथ विलय करना पड़ता है .
लोगों ने सरकार पर शिक्षा पर विशेष ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया ..