उत्तराखण्ड
एचएमटी दौरे में पहुंचे धामी, बोले आंकलन कर किसी नतीजे में पहुंचा जाएगा..किसी उद्योग -कारखाने को स्थापित करनेके दिए संकेत।
रिपोर्ट – जफर अंसारी
मुख्यमंत्री धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी घड़ी कारखाने का निरीक्षण किया, मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि घड़ी कारखाने के राज्य सरकार को हस्तांतरित होने की कारवाई पूरी हो चुकी है, अब यहां वास्तुस्थिति का आंकलन करते हुए सोचा जाएगा कि क्या चीज यहां स्थापित की जाए ,वहीं उन्होंने इशारों में किसी उद्योग कारखाने को स्थापित करे जाने की बात कही है। इधर परीक्षा घोटाले के आरोपियों को बेल मिल जाने पर उन्होंने कहा कि न्यायालय के समक्ष मामला है लेकिन राज्य सरकार अपने तरीके से लगातार दोषियों को सजा दिलाने के प्रयासरत है, वहीं राज्य में ब्रिटिशकाल से चले आ रहे क्षेत्रों के नाम को बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है ऐसे में जिन नामों से हमें ब्रिटिश कालीन शासन का बोध होता रहे ऐसे नामों को परिवर्तन किया जाना जरूरी है।