उत्तराखण्ड
धारुहेड़ा – प्रवासी उत्तराखंडियो का होली मिलन समारोह 10 को होगा ! लोक गायक मोह लेंगे सबका मन ?
धारुहेड़ा – उत्तराखंड में होली के त्योहार से पहले ही मिलने की परंपरा है जिसमें लोग मिलकर होली की तैयारी पर चर्चा करते हैं और होली के आगमन पर जश्न मनाते हैं .. उत्तराखंड के लोग अगर अपने उत्तराखंड से बाहर भी रहते हैं तो वह अपनी परंपरा को नहीं छोड़ते और अपनी जड़ों से जुड़ी हुई परंपरा को और आगे ले जाने के प्रयास करते हैं देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति धारूहेड़ा भी यही काम कर रही है देव भूमि उत्तराखंड समाज समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने धारूहेड़ा .(रेवाड़ी) में सभी प्रवासी उत्तराखंडियो को एक करके एक विशाल संगठन खड़ा किया है जिसके बैनर तले 10 मार्च रविवार 2024 को 11:30 से 5:30 बजे तक उत्तराखंड परिवार होली मिलन समारोह 2024 आयोजित किया जा रहा है इस प्रोग्राम में उत्तराखंड के लोग गायको को आमंत्रित किया गया है जिसमें प्रमुख लोग गायिका हेमा ध्यानी, लोक गायक सोनू मनराल, लोक गायिका हेमा मेहता, संगीतकार धीरज मिश्रा, पंकज उपाध्याय, घनश्याम जोशी उपस्थित रहेंगे यह कार्यक्रम के KDM पब्लिक स्कूल आजाद नगर बांस रोड धारुहेड़ा में होगा
देवभूमि उत्तराखंड समाज समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि इस प्रोग्राम में केवल धारूहेड़ा के ही लोग शामिल नहीं हो रहे हैं बल्कि प्रवासी उत्तराखंडी लोग जो भिवाड़ी , बावल , मानेसर ,गुड़गांव और नीमराना में रहते हैं वह भी शामिल होंगे..