Connect with us

अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को कृत्रिम आंखें बनाने, रंग मिलान और पलकें व भौहें बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को कृत्रिम आंखें बनाने, रंग मिलान और पलकें व भौहें बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

लखनऊ-अब वह दिन दूर नहीं जब प्राकृतिक आंखें भी कृत्रिम आंख को देखकर धोखा खा जाएंगें कि यह असली है या नकली। आंखों के भौहें और पलकें सब असली जैसे दिखेंगे और आंखें भी झपकेंगी। डॉक्टरों के इस अनूठे प्रयास से उन लोगों में उम्मीद की किरण जगी है जो किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण अपनी आंखें खो चुके हैं।
कृत्रिम अंग को असली जैसा बनाने के लिए सभी उन्नत और नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मैक्सियोफेशियल प्रोस्थोडॉन्टिक्स पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को कृत्रिम आंखें बनाने, रंग मिलान और पलकें व भौहें बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।


पलकें झपकती रहें इस दिशा में शोध कार्य भी चल रहा है। केजीएमयू, लखनऊ के प्रोस्थोडॉन्टिक्स एवं क्राउन एंड ब्रिजेस विभाग द्वारा माहिडोल यूनिवर्सिटी, बैंकॉक, थाईलैंड के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष प्रो. पूरन चंद थे। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा केवल दांतों और मौखिक संरचनाओं की समस्याओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें इन रोगियों के सौंदर्यशास्त्र और आत्मविश्वास में सुधार के लिए आंखों, नाक, कान और संबंधित चेहरे की संरचनाओं के कृत्रिम अंग बनाना भी शामिल है।
प्रोफेसर रघुवर दयाल सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस से पीड़ित रोगी के सर्जरी के बाद जटिल विकृति के मामलों में जबड़े और आंखें अलग-अलग बनाकर चुंबक से जोड़ दी जाती हैं.

प्रोफ़ेसर. सुनीत कुमार जुरेल ने कहा कि कृत्रिम आंख से मरीज की दृष्टि में सुधार नहीं होगा बल्कि यह मरीज को समाज में दृष्टि से सुंदर बनाती है, जिससे उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के स्तर में सुधार होता है।

प्रोफेसर बालेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे पुनर्वास करने वाले प्रशिक्षित विशेषज्ञों की कमी है और हमारा लक्ष्य पूरे देश में ऐसी कार्यशालाएं और प्रशिक्षण शुरू करना है। इसका इलाज काफी महंगा होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। केजीएमयू में यह इलाज न्यूनतम या बिना किसी शुल्क के किया जाता है।
प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न नैदानिक मामलों और नवीनतम तकनीकों पर वैज्ञानिक पोस्टर प्रस्तुति दी गई। इन सत्रों का मूल्यांकन विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम में प्रो. कमलेश्वर सिंह, प्रो. सौम्येन्द्र विक्रम सिंह, प्रो. शुचि त्रिपाठी, प्रो. जीतेन्द्र राव और प्रो. कौशल किशोर अग्रवाल ने किया।

अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं डॉ. चीविन, डॉ. बंटून और डॉ. नफीसा ने मैक्सिलोफेशियल पुनर्वास की कैड – कैम तकनीकों तथा आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर व्याख्यान दिया।

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा चेहरे केविभिन्न प्रकार के विकृतियों और उनके शुचारू इलाज पर चर्चा करने और प्रतिनिधियों के प्रश्नों को हल करने के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया था।

डॉ. भास्कर अग्रवाल ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को व्यापक स्रोत सामग्री और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था ताकि वे अपने कार्य क्षेत्रों और अस्पतालों में आम जनता को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और अच्छा उपचार प्रदान कर सकें।
कार्यशाला में देश के बीस विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के सदस्य के रूप में प्रोफेसर रमाशंकर, चिकित्सा अधीक्षक दंत प्रोफेसर नीरज मिश्रा, प्रोफेसर दीक्षा आर्य, प्रोफेसर लक्ष्य कुमार और प्रोफेसर मयंक सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
समापन समारोह में सभी अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं की सुविधा, पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार की घोषणा और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page