उत्तराखण्ड
आगामी दीपावली पर्व को लेकर एसडीएम मसूरी ने की बैठक।
रिपोर्ट – सुनील सोनकर
मसूरी-
आगामी दीपावली पर्व पर शहर में यातायात व्यवस्था बनाने जाने के साथ सुरक्षा को लेकर एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने संबंधित अधिकारियों और शहर के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। बैठक में दीपावली में पटाखों की दुकाने लगाये जाने के नियमों को लेकर चर्चा की गई व नियमों के अनुसार की पटाखे बेचने के निर्देश दिये गए । साथ ही पटाखों की अनाधिकृत बिक्री करने पर दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई।एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दीपावली को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में चर्चा की गई उन्होंने कहा कि दीपावली में मुख्यतः आगजनी की घटनाएं व पटाखों से दुर्घटना होने की संभावना होती है जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए वही मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भी दीपावली के लिये विशेष तैयारी करने के निर्देश दिये गए है जिससे कि किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया जा सके।इस मौके पर मसूरी लंढौर बाजार पर विशेष ध्यान रखा जायेगा । एसडीएम मसूरी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लंढौर बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह पर सुरक्षा और यातायात को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है जिससे की लोगो को किसी प्रकार कर परेशानी ना हो। उन्होंने फायर सर्विस को मसूरी के मुख्य चौराहों पर फायर टेंडर खडे करने के साथ सुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर पटाखों की दुकानें लगाये जाने के लिए एनओसी देने के निर्देश दिये गए। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इस बैठक में दीपावली के त्यौहार में पटाखों की बिक्री, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि केवल पांच दिन ही पटाखे बेचे जा सकेंगे।