उत्तराखण्ड
द्वाराहाट बिखौती मेले की बैठक संपन्न। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा सुभारंभ।
द्वाराहाट में विखोति मेले को लेकर आज बैठक आहूत की गई मेला अध्यक्ष रमेश चंद्र पुजारी की अध्यक्षता में बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई ।जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर दो बजे बाद किए जाने की सहमति बनी।बता दें कि बिखोती मेला नहान का मेला होता है और यह रात्रि को लगता है सभी दलों के लोग गांवों से ध्वजा पताकाओं के साथ ढोल दमाऊ मसकबिन के साथ रणबाकुरे अपने अपने डेरे पर पहुंचते हैं और सारी रात्रि अपने डेरों पर झोड़ा गायन कर समा बांध देते हैं सुबह की पहली किरण के निकलते ही भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर अपने घरों को प्रस्थान करते हैं उसके पश्चात द्वाराहाट में मंदिरों में जाकर पूजा करने के पश्चात नौज्यूला दल के लोग ओढ़ा भेटने की रस्म करते हैं।इसी क्रम में आज विकासखंड के प्रमुख दीपक किरोला तहसीलदार राजस्व उप निरीक्षक स्याल्दे मेला कमेटी अध्यक्ष मुकुल साह सचिव नारायण रावत के साथ साथ उप निरीक्षक सदर आशुतोष लोहनी बैठक में मौजूद रहे। दीपक किरोला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु समिति को धनराशि प्रदान करने की सहमति दी गई।बता दें की मेला कमेटी को सभी सुविधाएं प्रदान करने की मेले को सफल रूप से संचालित करने की तमाम मदद मुकुल साह स्याल्दे मेला कमेटी के अध्यक्ष ने कहीं।वही स्वथ्य विभाग की टीम राजस्व पुलिस के साथ साथ रेगुलर पुलिस के जवान मेले में सांती व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी तहसीलदार द्वाराहाट को दी गई।