नैनीताल
इस मंत्री ने की थी 300 दिन रोजगार देने की घोषणा , लेकिन देने में असफल ! पीआरडी जवानों से जुड़ा है मामला ।।
हवा में उड़ जाती है घोषणा
Uttrakhand में हमेशा घोषणा में जोर दिया जाता है लेकिन वह घोषणा पूरी नहीं होती ।। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि पीआरडी के जवानों को अपनी दिनचर्या के खर्चे निकालने में तक परेशानी हो रही है। जी हां डेढ़ साल पहले पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा करने वाली युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
पीआरडी जवानों को आ रही है दिक्कत
ऐसे में पीआरडी जवानों को घर का खर्चा चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आपको याद दिलाते हैं कि 11 दिसंबर 2022 को प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या नेपीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार देने की घोषणा की थी। नैनीताल जिले में 706 जवान हैं, इनमें 550 जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। पीआरडी जवानों ने बताया अगर मंत्री की घोषणा पूरी हो जाती तो 300 दिन का रोजगार मिल जाता।लेकिन जिस राज्य में घोषणा होने के बाद उस पर ध्यान नहीं दिया जाता वहां यह कोई नई बात नहीं है ।
अधिकारी को अभी तक नहीं आया आदेश
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि पीआरडी जवानों को 300 दिन का रोजगार देने का आदेश निदेशालय स्तर से नहीं मिला है। निदेशालय से जो आदेश मिलेंगे उस पर अमल किया जाएगा।जिससे पीआरडी जवानों में सरकार के प्रति नाराजगी है ।।