गोपेश्वर
पानी के लिए तरस रहे पहाड़ : बच्चे लाते हैं बोतल में पानी तब बनता है मिड डे मील ।।
गोपेश्वर -उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भयंकर पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है ,अनेक गांवों के लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं और कहीं स्कूल में ही पानी नहीं आ रहा ,नया मामला राजकीय इंटर कॉलेज नंदासैंण का है जहां एक सप्ताह से पानी की किल्लत बनी है। ऐसे में छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
घरों से दो-दो बोतल पानी लाते हैं बच्चे
छात्र-छात्राएं अपने घरों से दो-दो
बोतल पानी लाते हैं। एक-एक बोतल से मध्याह्न भोजन पकता है जबकि बाकी पानी से छात्र-छात्राएं अपनी प्यास बुझाते हैं। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विभागीय अधिकारियों के साथ ही पेयजल निगम को समस्या बताई लेकिन अभी तक स्थिति कोई सुधार नहीं हुआ है ।
जीआईसी नंदासैंण में करीब 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। मध्याह्न भोजन प्रभारी शिक्षिका योगिता बिजल्वाण का कहना है कि भोजन बनवाने के लिए बच्चे अपने अपने घरों से पानी की बोतल लाते हैं ।।
लंबे समय से सूखा पड़ा है हैंडपंप
तब जाकर मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा है। विद्यालय के समीप ही एक हैंडपंप भी है लेकिन लंबे समय से वह भी सूखा पड़ा है। जल संस्थान गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता वीके जैन का कहना है कि मौके पर अवर अभियंता को भेजकर विद्यालय की पेयजल लाइन को दिखवाया जाएगा।