उत्तराखण्ड
चारधाम में लागू हो गया है नया नियम : चारधाम जाने वाले लोग इस नियम से हो सकते हैं नाराज ।।
तीर्थ यात्री रील नहीं बना सकेंगे।
चारधाम – बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसर के बाहर खड़े होकर के अब तीर्थ यात्री रील नहीं बना सकेंगे। धार्मिक श्रद्धा के केंद्र को रील केंद्र बनाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है। नए आदेशों के तहत अब मंदिर परिसर से 200 मीटर तक मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस परिधि के भीतर अगर कोई यात्री मोबाइल का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर इस बार रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और 25 लाख से अधिक लोगों ने अब तक पंजीकरण कर लिया है।
दर्शन कम रील डालकर पैसे कमाना है उद्देश्य
मगर अफसोस इस बात का है कि यहां यात्री तीर्थ यात्राओं की तरह नहीं बल्कि पर्यटकों की तरह जाकर मंदिर परिसरों की बहार जोर-जोर से चिल्लाकर तमाम तरह से रील्स बना रहे हैं। उनका उद्देश्य दर्शन कम और गूगल के माध्यम से रील डालकर पैसे कमाना ज्यादा होता जा रहा है। इस कारण तीर्थ धाम की गरिमा भी भंग हो रही है मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब इस नियम के लागू होने से क्या कुछ बदलेगा यह तो आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल पाएगा ।।