शिक्षा
यू ओ यू में पी एच डी शिक्षार्थियों की शोध पाठशाला शुरू।
हल्द्वानी-उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में पी एच डी कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के बाद पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए 6 माह का कोर्स पाठ्यक्रम शुरू हो गया है।
शोध का अर्थ, शोध अवधारणा, शोध विधियों, शोध के महत्व आदि पहलुओं पर विश्वविद्यालय व वाह्य विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न संबंधित विषयों के अंतर्गत पंजीकृत शिक्षार्थियों के लिए व्याख्यान कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। इस वर्ष विभिन्न विषयों में कुल 43 शिक्षार्थियों ने पी एच डी उपाधि के लिए पंजीकरण करवाया है।
शोध पाठ्यक्रम की कक्षाओं के तहत प्रथम दिन विश्वविद्यालय के शोध एवं नवाचार निदेशालय के निदेशक प्रो. गिरिजा पांडेय ने शोध का अर्थ, अवधारणा तथा शोध दर्शन विषयों पर शोध शिक्षार्थियों को व्याख्यान दिया। उन्होंने शोध की बरकियां समझा कर शिक्षार्थियों की शोध संकल्पना को पूर्ण किया।