उत्तराखण्ड
शिक्षक की भूमिका में दिखे एडी माध्यमिक शिक्षा व्यास विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण, बोयोमैट्रिक उपस्थिति पर जोर।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। मंडलीय अपर निदेशक माध्यममिक शिक्षा लीलाधर व्यास (एडी) ने विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रत्येक विद्यालय में वायोमैट्रिक उपस्थिति पर जोर दिया। जीआईसी चौखुटिया में छात्रों को पढाते समय वे पूरी तरह से शिक्षक की भूमिका में नजर आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षकों की बैठक भी ली।
एडी माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने जीआईसी चौखुटिया, जीआईसी महाकालेश्वर व जीजीआईसी चौखुटिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्रों का पढ़ाया, छात्रों ने भी उनसे सवाल जवाब किए। इस दौरान वे पूरी तरह से शिक्षक की भूमिका में नजर आए। बाद में उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षकों से संवाद कर विद्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होने, पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने, जीर्ण-क्षीर्ण भवनों में छात्रों को कदापि न बैठाने सहित कई निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओ का त्वरित निदान करने का आश्वासन देते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को शिक्षकों की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया। इससे पहले राशिसं के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर बीईओ रवि मेहता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, भारतेंदु जोशी व प्रकाश खुल्बे आदि मौजूद थे।