उत्तराखण्ड
कांग्रेस को दिया त्यागपत्र भाजपा से की यारी, पौढ़ी लोकसभा सीट से मिल सकता है टिकट।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में मिले पद से त्यागपत्र देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि मनीष भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसी को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है बता दें कि मनीष खंडूरी भाजपा में शामिल हो गए। मनीष के भाजपा में शामिल होने और कांग्रेस को त्यागपत्र थमाने को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस ने मनीष को इस बार होने वाले आम चुनाव में टिकट देने से परहेज़ किया था, इसिके चलते मनीष खंडूरी ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का पल्लू पकड़ लिया है। इतना ही नहीं बल्कि सूत्रों के हवाले से ख़बर ये भी आ रही है कि भाजपा मनीष को उत्तराखंड की पौढ़ी लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव लड़ा सकती हैं। ख़ैर, भाजपा मनीष खंडूरी को पौढ़ी से टिकट देगी या नहीं इस पर दावे के साथ कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस ने मनीष खंडूरी का टिकट का दिया है, तभी मनीष खंडूरी को ये बड़ा फ़ैसला लेना पड़ा।