उत्तराखण्ड
हमला गुलदार का,,,, छः वर्षीय बच्चा घायल।
धौलछीना तल्ला शेराघाट क्षेत्र में मंगलवार शाम गुलदार ने छह वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। परिजनों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग गया। बच्चे का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेराघाट में इलाज चल रहा है।
मंगलवार शाम करीब छह बजे तल्ला शेराघाट के उमेर गांव में छह वर्षीय दीपांशु पुत्र पुष्कर राम परिवार के अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में ही खेल रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले से बच्चा घायल हो गया। पास ही बच्चे की मां और दादा बैठे हुए थे। गुलदार के हमला बोलने पर बच्चे की मां और दादा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हो हल्ला करने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। आनन फानन में परिजनो ने दीपांशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।











