बागेश्वर
जेसीबी चालक पर सड़क निर्माण कार्य दौरान अचानक बोल्डर गिरा हुई बड़ी घटना।
नरेंद्र बिष्ट
बागेश्वर :- बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील अंतर्गत दुर्गम इलाके निर्माणाधीन ग्रामीण सड़क भद्रतुंगा मंदिर के पास सड़क कटिंग के दौरान एक जेसीबी मशीन का चालक पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिर गया। एस.डी.आर.एफ.कपकोट पुलिस यूनिट ने घटनास्थल में पहुंचकर शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर बरामद किया।
जेसीबी मशीन चालक मृतक चालक का नाम 28 वर्षीय नंदन सिंह रौतेला जोकि पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग निवासी बताया जा रहा है।
दरअसल बागेश्वर की कपकोट थाना पुलिस को सूचना मिली की भद्रतुंगा मंदिर के पास एक पोकलैंड चालक के ऊपर पत्थर गिर गया है। पत्थर की चपेट में आने से वो खाई में गिर गया और उसे निकालने के लिए एस.डी.आर.एफ.टीम की जरूरत है। सूचना मिलने के बाद एस.डी.आर.एफ.की टीम जरूरी रैस्क्यू उपकरणों लेक्क़र तत्काल घटनास्थल पहुंच गई। जानकारी मिली कि पोकलैंड चालक मंदिर के पास की पहाड़ियों पर मार्ग निर्माण के काम में जुट था जब अचानक एक बड़ा पत्थर उसपर गिर गया और वो गहरी खाई में गिर गया। टीम ने लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर मृत चालक को निकाला। टीम शव को स्ट्रेचर पर रखकर वैकल्पिक मार्ग से मुख्य मार्ग तक लाई और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक चालक का नाम पिथौरागढ़ जनपद बेरीनाग निवासी 28 वर्षीय नंदन सिंह रौतेला बताया गया है।