उत्तराखण्ड
पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र की सड़क खस्ताहाल।
चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार ने की अनदेखी,
लोगों ने मिलीभगत कर कमीशन के नाम पर वारे न्यारे करने का लगाया आरोप।
*लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए उच्चस्तरीय जांच की मांग।
परिवहन मंत्री जी के विधान सभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की उड़ रही धज्जियां, उखड़ने लगा डामर*।
गरुड़ से दिनेश नेगी की रिपोर्ट।
बागेश्वर, गरुड़।
देश मे मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कौसानी को पर्यटको का प्रमुख केंद्र विंदु माना जाता है। वही गरुड़ से कौसानी तक सड़क चौड़ीकरण होने के बाद सड़क निर्माण कार्य में मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण, सोलिंग कार्य नही होने की बात उठने लगी है। वही सड़क में हुए निर्माण कार्य मे ठेकेदार पर गुणवत्ताविहीन कार्य करने के आरोप लगने लगे हैं।गरुड़ कौसानी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण के साथ डामरीकरण का कार्य पिछले दो सालों से चल रहा है।कार्य मे समय समय पर लोगों द्वारा शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नही होने से निर्माण कार्य मे रसूखदारों द्वारा संरक्षण से ठेकेदार द्वारा मनमाना कार्य करने का आरोप लगाया है। निर्माण कार्य कर रही कंपनी विवादों में रही है।अब जब डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है तो एक तरफ डामरीकरण हो रहा है तो दुसरी तरफ पुरा डामर उखड़ने लग गया है।जबकि डामर पूरे सड़क में फैल गया है। जिससे दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही हैं।कई बार बाइक सवार पास लेते समय चोटिल हो चुके हैं।ठंड के मौसम में खराब डामरीकरण कभी भी दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरे का सबब बन गया है। कई बार क्षेत्रीय जनता द्वारा कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को शिकायत के साथ कोई कार्रवाई नही होने से क्षेत्रवासियों में रोष है। होटल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि कौसानी महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और लोकसभा सांसद अजय टम्टा द्वारा सड़क से गुजरने के बाद भी कार्यदाई संस्था और ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नही होने से ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण होने की संभावना जताई।उन्होंने सड़क को पर्यटको के लिए प्रमुख आवागमन मार्ग बताते हुए देश विदेश से आने वाले पर्यटकों पर सुशासन की सरकार कही जाने वाली सरकार पर सवालिया निशान उठने की बात कही।वही अब तक ठेकेदार द्वारा चौड़ीकरण सहित सोलिंग में सड़क पर सड़क कटान के कमजोर पत्थरों के गिट्टियों से सोलिंग कार्य होने का आरोप लगाया है।स्थानीय गिरीश कोरंगा,पूरन सिंह दोसाद, प्रद्युम्न विष्ट, अनिल पांडे, अखिल जोशी, प्रेम सिंह, रूपा कोरंगा, मुन्नी देवी द्वारा जिला प्रशासन और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास से इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी गुणवत्ता में सुधार करने की बात कही। वही शीघ्र सड़क निर्माण में हुई अनियमित्ता की उच्च स्तरीय जांच नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वही गरुड़ के उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने बताया कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी,और गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य होने की शिकायत मिली है।जिसकी जांच कराई जाएगी।और गुणवत्ताविहीन कार्य होने और किसी प्रकार से मनमाने तरीके से गुणवत्ताविहीन कार्य हुआ होने पर उचित कार्रवाई की बात कही।