उत्तराखण्ड
नदी में गिरा वाहन, ऊपर चढ़कर बचाई जान,,,,,
उत्तरकाशी: जिले के मोरी विकासखंड में उस समय प्रत्यक्षदर्शियों की सांसें अटक गई जब एक वाहन लिवाड़ी फीताड़ी सड़क पर अनियंत्रित होकर उफनाई ओबरा नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि वाहन नदी में कुछ दूर बहकर पत्थरों में अटक गया। वाहन चालक राजू ने समय रहते सतर्कता दिखाई और वाहन की छत पर चढ़कर जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मिलकर रस्सी की मदद से चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया।











