लखनऊ
हाफ पैंट पहनकर गये बिजली उपभोक्ता को उपकेन्द्र में रोका गया वीडियो हुआ वायरल।
रिपोर्ट- शिवम मिश्रा
लखनऊ -हाफ पैंट पहनकर बिजली उपकेंद्र पर अपना काम कराने गए उपभोक्ता को गार्ड ने अंदर नहीं जाने दिया। मामला लखनऊ के मुंशीपुलिया डिवीजन का है यहां एक्सईएन कार्यालय में एक उपभोक्ता अपना कागज लेने के लिए पहुंचा था उसी दौरान गार्ड ने उसको अंदर नहीं जाने दिया इससे नाराज उपभोक्ता ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया वीडियो में उपभोक्ता गार्ड से पूछ रहा है कि वह किसके आदेश पर वो एंट्री नहीं दे रहा है। गार्ड ने कहा, ऐसा एक्सईएन ने आदेश जारी किया है। हालांकि उपभोक्ता की ओर से गार्ड से एक्सईएन का नाम पूछने पर उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया।
जब एक्सईएन से बात की तो बताया कि उपभोक्ता का काम हो गया है। उनको बाद में जानकारी होते ही अंदर बुला लिया गया था
हालांकि आदेश देने वाली बात से एक्सईएन ने इनकार कर दिया। इस बीच उपभोक्ता का वीडियो बिजली विभाग के कई वॉट्सऐप ग्रुप में भी डालकर वायरल किया जाने लगा है। वीडियो देखिये।👇
उपभोक्ता का नाम आदर्श श्रीवास्तव बताया जा रहा है उपभोक्ता ने विभाग की हरकत की शिकायत ऊर्जा मंत्रालय से भी की है। उसमें उसने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।