दीपक जोशी
हवाई चप्पल पहनने वाले अब हवाई जहाज में उड़ेंगे।
हल्द्वानी-अब पहाड़ी भी आनंद उठाएंगे पहाड़ में हवाई सफर का. जी हां कुछ साल पहले कहा गया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी अब हवाई जहाज में उड़ेंगे. यह बिल्कुल सच होते हुए दिखाई दे रहा है क्योंकि अब हल्द्वानी से पहाड़ के लिए हेलीकॉप्टर से हवाई सेवा का सफर चालू हो चुका है , आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम के द्वारा हल्द्वानी से पिथौरागढ़, हल्द्वानी से मुनस्यारी, हल्द्वानी से चंपावत के लिए हेली सेवा का शुभारंभ किया. इसकी ज़िम्मेदारी हेरिटेज एविएशन कंपनी को मिली है.
जिसमें हल्द्वानी से चंपावत का किराया ₹2500, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का किराया ₹3000, हल्द्वानी से मुनस्यारी 3500 रुपए होगा. यह सेवा सुबह और शाम दो पालियों में चलेगी .इस योजना से पर्यटकों के साथ-साथ आम जनमानस को फायदा मिलेगा . आपको बताएं सरकार किराए पर सब्सिडी भी देगी और लोग अपना समय बचाते हुए हल्द्वानी से आसानी से चंपावत,पिथौरागढ़ और मुनस्यारी बहुत कम समय में पहुंच जाएंगे ।। यह एक बहुत ही बेहतर खबर है जिन लोगों का सपना होता था कि वह कभी हवाई सफर करेगें अब उनका सपना साकार हो जाएगा .